राफेल नडाल ने टोक्यो ओलंपिक खेलने पर दिया ये बयान
स्पोर्ट्स डेस्क : इस वर्ष जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में दुनिया के तीसरे नंबर के प्लेयर राफेल नडाल उन टेनिस प्लेयर्स में आते हैं जिनका टोक्यो ओलंपिक में खेलना तय नहीं हैं.
इटैलियन ओपन में खेल रहे नडाल से जब एक वर्ष के लिए पोस्टपोन हुए ओलंपिक में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला कि, अभी मैं नहीं जानता.
ईमानदारी से कहूं तो मैं स्पष्ट जवाब नहीं दे सकता क्योंकि मैं नहीं जानता. मैं अपने कैलेंडर के बारे में नहीं जानता. नडाल ने बोला कि, सामान्य टाइम में ओलंपिक हमेशा मेरी मुख्य प्राथमिकता होते थे.
मौजूदा समय ओलंपिक अब भी प्राथमिकता है लेकिन चीजें बदल गयी है. हम लगभग डेढ़ वर्ष से कोरोना से जूझ रहे हैं और मैं केवल इतना बोल सकता हूं कि मैं फैसला थोड़े टाइम को ध्यान में रखकर लूंगा.
कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक वर्ष के लिए पोस्टपोन किया गया था. नडाल ने बोला कि, वर्तमान हालातों में मैं नहीं जानता.
देखते हैं कि अगले दो महीनों में क्या होता है. लेकिन मुझे अपना कार्यक्रम व्यवस्थित करने की जरूरत है. उन्होंने आगे बोला कि, मैं अगले छह महीने नहीं बल्कि कुछ हफ्तों का ही प्रोग्राम बना रहा हूं.
नडाल ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में एकल का गोल्ड मैडल अपने नाम किया था. उन्होंने पांच वर्ष पहले रियो डि जेनेरियो ओलंपिक में युगल का गोल्ड मैडल जीता था.
नडाल से पहले सेरेना विलियम्स ने बोला कि कोरोना प्रोटोकाल की वजह से यदि उनके लिये अपनी तीन वर्ष की बेटी को टोक्यो ले जाना संभव नहीं होगा तो वह ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेगी. जापान के केई निशिकोरी और नाओमी ओसाका भी खेलों की मेजबानी पर चिंता जाहिर कर चुके हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos