स्पोर्ट्स
पूर्व नेशनल हॉकी अंपायर रविंदर सिंह सोढ़ी की मौत, थे कोरोना संक्रमित
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना संक्रमण जटिलताओं की वजह से पूर्व नेशनल हॉकी अंपायर रविंदर सिंह सोढ़ी की मौत हो गयी है. वो 66 वर्ष के थे. उनके निधन पर हॉकी इंडिया ने शोक जाहिर किया है. हॉकी इंडिया की ओर से अध्यक्ष ज्ञानेंद्रों निंगोंबम ने दिवंगत रविंदर के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
उन्होंने बोला कि, हम रविंदर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं. उनके निधन से हॉकी बिरादरी को झटका लगा है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करते हैं.
बताते चले कि पूर्व नेशनल हॉकी अंपायर और तकनीकी अधिकारी रविंदर ने कई शीर्ष घरेलू हॉकी टूर्नामेंटों में खेला था. उन्होंने 1988 में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हॉकी गोल्ड कप लखनऊ में भी अंपायरिंग की थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos