स्पोर्ट्स

पृथ्वी शॉ जैसे टैलेंट को सपोर्ट करने की जरुरत : पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में इंग्लैंड दौरे व न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए घोषित भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ को जगह नही मिली है. इस पर पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने सवाल खड़े किए हैं.

पृथ्वी शॉ पिछले वर्ष दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शून्य और 2 रन बनाने के बाद बाकी सीरीज के लिए बाहर हो गये थे. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी टीम में नहीं जगह मिली.

वैसे इंग्लैंड दौरे से पहले न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा. ये फाइनल 18 जून को साउथेम्प्टन में होगा. बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि वीरेंद्र सहवाग ने जो भारत के लिए किया, वो करने की क्षमता पृथ्वी शॉ में है. आप उसे करियर के आगाज में जल्दी साइडलाइन नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद घरेलू सीरीज में कई रन बनाये हैं. उसने अपनी तकनीकी खामियों को भी दूर किया है और देखो आईपीएस में उसने कैसे खेला.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया चार विशेषज्ञ बल्लेबाज रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है.

हालांकि पूर्व चयनकर्ता को लगता है कि मौजूदा चयन समिति को शॉ और गिल जैसे प्लेयर्स पर अधिक भरोसा दिखाने की जरूरत है. वैसे गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रन नहीं बनाये थे, फिर भी वो टीम हैं.

वैसे शॉ ने भारत वापसी के बाद अपनी बल्लेबाजी की खामियों पर काम किया. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल 2021 के पोस्टपोन होने से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया और विजय हजारे ट्रॉफी में 800 से अधिक रन बनाये. विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज बने.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button