ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज खेल सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम
स्पोर्ट्स डेस्क : अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार सात वर्ष में पहला टेस्ट खेलने वाली है. इंग्लैंड दौरे पर टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी.
इस बारे में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगान शुट ने संकेत दिये कि भारतीय टीम सितंबर में उनके देश का दौरा कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरे पर वनडे इंटरनेशनल और टी20 मैच खेले जाने की उम्मीद है.
शुट ने केट क्रॉस और एलेक्स हार्टले के आयोजन में ‘नो बॉल्स, द क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोला कि, सितंबर के मध्य में हमें भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है.
शुट ने कहा कि मुझे लगता है कि एक डार्विन में होगा जहां काफी ठंड होगी और इसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज होगी. इसके बाद बिग बैश, एशेज, वर्ल्ड कपऔर उम्मीद है कि राष्ट्रमंडल खेल होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है.
बीसीसीआई ने अपनी शीर्ष परिषद की पिछली मीटिंग में न्यूजीलैंड में अगले वर्ष खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे को भी मंजूरी दी थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज को भी मंजूरी मिली थी. ऑस्ट्रेलिया का दौरा इस वर्ष जनवरी में होना था कोरोना के बीच विश्व कप को 2022 तक पोस्टपोन करने के बाद इस भी स्थगित किया गया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos