स्पोर्ट्स

काउंटी चैंपियनशिप के मैच में जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट बढ़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : केंट के खिलाफ ससेक्स की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप मैच में खेलते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की पुरानी चोट उभरने से उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है.

26 वर्ष के इस तेज गेंदबाज को अतीत में भी कोहनी की चोट की दिक्कत रही थी जिसके चलते वो भारत के खिलाफ दो टेस्ट और निलंबित आईपीएल में नहीं खेल पाए. वो 2020 के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे.

चोट के बाद लौटते हुए ससेक्स की तरफ से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देते हुए दो विकेट झटके. ये तेज गेंदबाज दूसरी पारी में पांच ओवर ही डाल सके और उन्होंने कोहनी में सूजन की प्रॉब्लम हुई.

ससेक्स के मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने बोला कि, अगर आप देखें तो वो कल गेंदबाजी नहीं कर पाएगा. आपको ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से पूछना होगा. उन्होंने बोला कि, जब भी जोफ्रा गेंदबाजी नहीं कर पाता है तोमें आप हताश होते हो. लेकिन खेलों में लोग चोटिल होते हैं. यही जीवन है.

सालिस्बरी ने बोला कि, वो अब भी मैदान पर उतरने का इच्छुक है, क्योंकि वो चाहते है कि ससेक्स जीते. उन्हें (ईसीबी) उसे इस मैच में खेलने की मंजूरी देनी होगी. वो हमारा खिलाड़ी नहीं है इसलिए उनसे मंजूरी लेनी होगी.

बताते चले कि इंग्लैंड को दो जून से दो टेस्ट की सीरीज में न्यूजीलैंड का आयोजन करना है. इस सीरीज के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान होने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड भारत के खिलाफ स्वदेश में चार अगस्त से होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button