कोरोना ने ली इस भारतीय महिला क्रिकेटर की मां की जान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/05/priya-punia-with-her-mom-e1621363026975.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/05/priya-punia-with-her-mom.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का कहर जारी है. इस वायरस के चलते इंग्लैंड दौरे पर निकलने वाली भारतीय महिला टीम में शामिल इंटरनेशनल क्रिकेटर प्रिया पूनिया की मां की कोरोना से मौत हो गयी है. इस क्रिकेटर ने कोरोना से अपनी मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया.
पूनिया ने अपने पोस्ट में लिखा, आज मैंने महसूस किया कि आपने हमेशा मुझे मजबूत बनने के लिए क्यों कहा. मां आपकी कमी खलेगी. उन्होंने कहा कि आपकी याद कभी नहीं भुलाई जा सकती.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/05/priya-punia-instagram-535x1024.jpg)
भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मां. कृपया नियमों का पालन करें और एहतियात बरतें. ये वायरस काफी खतरनाक है. बताते चले कि भारतीय टीम 19 मई को मुंबई में आने के बाद दो हफ्ते के कड़े आइसोलेशन में रहेगी.
भारतीय महिला और पुरुष टीमें जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड जाएगी. महिला टीम इंग्लैंड में सात वर्ष में पहला टेस्ट खेलने के अलावा तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी.
एक अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने भी इस वायरस की वजह से अपनी मां और बहन को खोया. वेदा को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं शामिल किया गया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos