68वीं रैंक की प्लेयर कातेरिना सिनिआकोवा से हारी सेरेना विलियम्स
स्पोर्ट्स डेस्क : रोमाग्ना ओपन टेनिस टूर्नामेंट से टॉप सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स विश्व रैंकिंग की 68वें नंबर की प्लेयर चेक गणराज्य की कातेरिना सिनिआकोवा से हारकर बाहर हो गयी है. इस हार के साथ उनकी फ्रेंच ओपन की तैयारियों पर असर पड़ा है.
सिनिआकोवा ने सेरेना को दूसरे दौर के मैच में 7-6(4), 6-2 से मात दी. पहले सेट में 4-5 से पिछड़ने के बाद उन्होंने सेट अंक बचाया और फिर टाईब्रेक में सेट जीता.
सेरेना ने कई डबल फॉल्ट किये. सिनिका ओकोवा ने तीसरे सेट में ले जाने की स्थिति आने ही नहीं दी और दूसरा सेट 6-2 से जीत दर्ज कर ली. 25 साल की इस प्लेयर ने इससे पहले 2019 में खेले गये फ्रेंच ओपन में जापान की नाओमी ओसाका को मात दी थी.
जीत के बाद सिनिआकोवा ने बोला कि, मुझे लगता है कि सेरेना विलियम्स अधिक कोशिशें कर रही थी और इसके चलते कई गलतियां कर रही थीं. मैंने बहुत गलतियां नहीं की और मुझे लगता है कि वो ये बात समझ गई.
इसी के साथ पहले दौर में दूसरी सीड क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच और तीसरी सीड अमेरिका की कोको गौफ भी जीत गयी. मार्टिच ने रूस की वरवरा ग्राचेवा को 6-4, 6-2 से और गौफ ने काएया कानेपी को 7-6(6), 7-6(7) से मात दी. इसके साथ यूएस ओपन विजेता स्लोन स्टीफंस भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos