आर्थिक संकट से परेशान प्लेयर्स, सहायता के लिए ये है यूपीओए की योजना
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के कहर की वजह से प्लेयर्स और खेल गतिविधियां फिलहाल बंद है. इसकी वजह से कई प्लेयर्स के सामने आर्थिक संकट आ गया हैं. इसी ओर कदम बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने योजना बनाई है कि प्रभावित प्लेयर्स का एक डेटा बनाया जाये.
ताकि उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके. महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय के मुताबिक कई प्लेयर कोरोना पीरियड में काफी प्रभावित हुए हैं और आर्थिक तंगी की वजह से काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़े : यूपीओए ने खिलाड़ियों व कोचेज की मदद के लिए सीएम योगी के समक्ष रखी ये मांग
महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बोला कि इस योजना में भारत सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त खेलों से जुड़े खेलों के ऐसे प्लेयर आएंगे जिनके पास इस समय नौकरी नहीं है.
उन्होंने बोला कि सभी खेल संघों से नौकरी नहीं होने की वजह से आर्थिक संकट का सामना कर रहे राष्ट्रीय और इंटरनेशनल स्तर के प्लेयर्स के नाम, उपलब्धियां, मोबाइल नं. और फोटो की जानकारी मांगी है. डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय के अनुसार खेल संघों से जानकारी मिलने के बाद उसका डेटा बेस तैयार होगा.
इन सभी को आर्थिक सहायता दिलाने की योजना के तहत कदम उठाया जाएगा. उन्होंने साथ में राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान प्राप्त प्लेयर्स की हेल्प करने का भी ऐलान किया.
उन्होंने बोला कि नौकरी नहीं होने का सामना कर रहे खेल सम्मान लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित पुरूष, महिला प्लेयर्स की भी एसोसिएशन हेल्प करेगा. उन्होंने बोला कि खेल सम्मान प्राप्त प्लेयर अपनी जानकारी उन्हें सीधे मोबाइल नं. 9415022230 पर व्हाटसएप पर फॉरवर्ड कर सकते हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos