केरल सीएम फंड में इस गोलकीपर ने जमा किए इतने हजार रुपये
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना से परेशान लोगो की मदद के क्रम में आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन टीम गोकुलम केरल के गोलकीपर सीके उबैद ने अपने राज्य केरल में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जर्सी नीलाम करके 33,000 रुपये जुटाए.
इस अनुभवी गोलकीपर ने इस धनराशि को केरल के सीएम के आपदा राहत कोष में जमा करवाया है. उबैद ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आधिकारिक वेबसाइट से बोला कि, ये आई लीग खिताब (केरल राज्य के लिये) ऐतिहासिक था. मैं हमेशा खिताब जीतने का सपना देखता था.
मलयाली होने और अपने राज्य के क्लब के लिये इसे जीतना मेरे लिये मायने रखता है. उन्होंने आगे बोला ये जर्सी भी मेरे लिये विशेष है. ये मेरे दिल के टुकड़े जैसी थी लेकिन मुख्य उद्देश्य कोरोना के मरीजों के लिये ज्यादा सहयोग जुटाना है. ये मुश्किल समय है और हम एक दूसरे की हेल्प करके ही इससे पार पा सकते हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos