स्पोर्ट्स

सुशील कुमार के अरेस्ट होने पर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले सुशील को कई दिनों तक गायब रहने के बाद जब गिरफ्तारी हुई तो रविवार को उनके चेहरे को तौलिये से ढका गया था.

वही पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी से देश का खेल जगत निराश और हैरान है. गिरफ़्तारी के समय सुशील कुमार के दोनों हाथ दिल्ली पुलिस के विशेष सेल के अधिकारियों ने पकड़े हुए थे जो वर्ल्ड रेसलिंग डे के दिन हुआ.

भारतीय कुश्ती की नर्सरी माने जाने वाले छत्रसाल स्टेडियम में झड़प के दौरान 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत में कथित रूप से संलिप्तता के मामले में सुशील गैर जमानती वारंट से बच रहे थे.

सागर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का बेटा था और स्टेडियम में ट्रेनिंग करता था. झड़प के दौरान लगी चोटों की वजह से पांच मई को उसकी मौत हो गयी.

इन घटनाओं से भारतीय खेल जगत स्तब्ध है लेकिन सुशील की उपलब्धियों का सम्मान बरकरार है. सुशील कुश्ती में भारत के एकमात्र विश्व विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों के तीन बार के गोल्ड मैडल चैंपियन हैं.

ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक अपने नाम करने वाले भारत के एकमात्र प्लेयर सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम को काफी फेमस किया. सुशील के साथ दो ओलंपिक में भाग लेने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, भारतीय खेलों के लिए उसने जो किया है उससे वो कभी नहीं छीना जा सकता. इस टाइम मैं बस यही बोलना चाहता हूं. चीजें साफ होने दीजिए.

मैं इससे ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता. बीजिंग 2008 ओलंपिक में विजेंदर और सुशील दोनों ने कांस्य पदक अपने नाम किया था. विजेंदर मुक्केबाजी में भारत के एकमात्र पुरुष ओलंपिक पदक चैंपियन है.

चौथी बार ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रहे अचंता शरत कमल ने स्वीकार किया कि इस घटना से भारतीय खेलों की छवि को नुकसान होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button