लिवरपूल और चेल्सी चैंपियन्स लीग में, लीस्टर की उम्मीदें चकनाचूर
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में टॉप-4 में जगह बनाकर लिवरपूल और चेल्सी ने चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया.
वही लीस्टर सिटी हार की वजह से आखिर मे पांचवें पायदान पर रहा. चेल्सी को एस्टन विला ने 1-2 से मात दी. लेकिन लीस्टर की टोटैनहैम के हाथों 2-4 से हार की वजह से उसे चौथा पायदान मिला.
लिवरपूल ने सैडियो माने के गोल से क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से मात दी और मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाईटेड के बाद तीसरे पायदान पर रहा. वही ईपीएल की दो अन्य प्रमुख टीमें यूरोपा लीग में जगह बनाने में विफल रही.
आर्सेनल ने अपने आखिरी मैच में ब्राइटन को 2-0 से मात दी. लेकिन इसके बावजूद उसे लगातार दूसरे वर्ष आठवें जगह से संतोष करना पड़ा. टोटैनहैम ने भी मैच जीता लेकिन वो सातवें पायदान पर रहा.
वही मैनचेस्टर में सिटी की टीम पिछले 10 सत्र में पांचवी बार प्रीमियर लीग में विजेता बनी. उसने अपने अंतिम मैच में एवर्टन को 5-0 से हराया.
सिटी ने 12 पॉइंट्स के अंतर से खिताब अपने नाम किया लेकिन दिसंबर में ऐसी संभावना नहीं लग रही थी क्योंकि तब पेप गार्डियोला की टीम टॉप पर काबिज टीम से पांच अंक पीछे थी. अब सिटी चैंपियन्स लीग फाइनल में चेल्सी को मात देता है तो ये इस सीजन में उसका तीसरा खिताब होगा.
सिटी के 86 और यूनाईटेड के 74 अंक रहे. लिवरपूल (69), चेल्सी (67), लीस्टर सिटी (66) और वेस्ट हैम (65) का नंबर आता है. इसके साथ फुल्हम को न्यूकास्टल के हाथों 2-0 से हार मिली वही वेस्ट ब्रोमविच को लीड्स ने 3-0 से मात दी. अंतिम पायदान पर रहे शैफील्ड यूनाईटेड को बर्नले ने 1-0 से हराया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos