बीसीसीआई डोनेट करेगा 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना संक्रमण से पूरा भारत अभी भी जूझ रहा है. इस मुश्किल टाइम में क्रिकेटर्स अपनी ओर से हरसंभव मदद कर रहे हैं. इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर, हनुमा विहारी जैसे बड़े नाम भी हैं और इसमें दुनिया के अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल बीसीसीआई का भी नाम जुड़ गया है.
बीसीसीआई ने कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट करने की घोषणा की है. बीसीसीआई ने एक ट्वीट में लिखा, कोविड-19 के खिलाफ जंग में और बीसीसीआई 10 लीटर वाले 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट कर रहा है.
इसी दिन भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक व क्रुणाल पांड्या ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की नई खेप संबंधित केंद्रों को भेजी. दोनों भाईयों ने इस महीने के आगाज में ऐलान किया था कि उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ने के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट करेगा.
घोषणा पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोला कि, बीसीसीआई जानता है कि मेडिकल और हेल्थकेयर सेक्टर ने कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी भूमिका निभाई है.
वो सच में हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स रहे हैं और उन्होंने हमें बचाने में काफी मेहनत की है. बीसीसीआई हमेशा हेल्थ और सुरक्षा को सर्वोपरि रखता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की मदद से इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की काफी मदद होगी.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोला कि, कोरोना के खिलाफ इस सामूहिक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बीसीसीआई संकट की इस घड़ी में चिकित्सा उपकरणों की सख्त जरूरत को समझता है और उम्मीद करता है कि उसकी इस कोशिश से देश भर में पैदा हुई ऑक्सीजन की मांग-आपूर्ति के अंतर को कम करने में हेल्प मिलेगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos