फिल मिकेलसन ने ख़िताब जीतने के साथ बनाया ये खास रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : पीजीए चैंपियनशिप में फिल मिकेलसन ने ख़िताब जीतने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस खिताब को 50 वर्ष की आयु में जीतकर फिल मेजर खिताब अपने नाम करने वाले उम्रदराज गोल्फर हो गये हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड जूलियस बोरोस के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1968 में सैन एंटोनियो में पीजीए चैंपियनशिप में जीत दर्ज की थी. मिकेलसन ने शुरू में दो बर्डी बनाई जिसके बाद हवा चलने लगी और कोई भी अन्य उनकी बराबरी तक नहीं कर सका.
उन्होंने चौथे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला और कुल स्कोर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लुईस ओस्तुइजेन और ब्रूक्स कोएपका को दो शॉट से पीछे छोड़ दिया.
फिल तीन दशकों में मेजर विजेता बनने वाले 10वें प्लेयर हो गये हैं. इस सूची में टाइगर वुड्स का भी नाम है. उम्रदराज मेजर विजेता का रिकार्ड इससे पहले जूलियस बोरोस के नाम पर था. उन्होंने 1968 में सैन एंटोनियो में पीजीए चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया था. इस तरह से 53 वर्ष तक उनके नाम पर ये रिकार्ड रहा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos