स्पोर्ट्स

यूएई में हो सकती है आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में आईपीएल के दौरान कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स मिलने से इस लीग को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन किया गया है.

इसी बीच खबर आ रही है कि आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबलों की मेजबानी सितंबर के तीसरे हफ्ते में यूएई में हो सकती है. वही भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए टी-20 विश्वकप भी यूएई शिफ्ट हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, लीग के बाकी बचे हुए 31 मैचों को तीन हफ्ते में खत्म कराया जाएगा. जिसमें 10 डबल हेडर मैच भी हैं. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी ने बोला कि लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गयी है.

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई का बोलना है कि तीन हफ्ते का विंडो इन 31 मुकाबलों की मेजबानी के लिए काफी है. एक बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार 18 सितंबर शनिवार और 19 सितंबर रविवार है.

लिहाजा, बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा. इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है. आईपीएल 2021 को इस महीने की शुरुआत में बायो बबल में अधिक मामले निकलने के चलते अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन किया गया था. पोस्टपोन होने से पहले लीग के 29 मैच हो चुके थे.

बताते चले कि आईपीएल 2021 की मेजबानी के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से गुजारिश की कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच का गैप कम हो जाये, जिससे टेस्ट सीरीज कुछ पहले खत्म हो सके. ईसीबी ने इसका खंडन करते हुए बोला कि बीसीसीआई ने उनसे ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है.

इसलिए ये सीरीज शेड्यूल के अनुसार ही खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होनी है जो 14 सितंबर तक चलेगी. सीरीज खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के प्लेयर मैनचेस्टर से एक साथ ही यूएई के लिए उड़ान भरेंगे.

इसके अलावा बीसीसीआई ने आईसीसी की 1 जून को होनी वाली बैठक से पहले 29 मई को स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में टी-20 विश्वकप को लेकर फैसला हो सकता है. 16 देशों का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर में होना है और इसका फ़ाइनल 14 नवम्बर को होगा.

वैसे आईसीसी की बायो सेफ्टी की स्पेशलिस्ट टीम को 26 अप्रैल से भारत का दौरा करना था, ताकि वो जगहों का निरीक्षण कर सके लेकिन यूएई द्वारा भारत के लिए लगाये गये यात्रा प्रतिबंधों की वजह से इस योजना को कैंसिल करना पड़ा था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button