स्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी फाइनल में इस खास रिकॉर्ड पर होगी अश्विन की निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : डब्ल्यूटीसी फाइनल का आगाज 18 जून से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की निगाह चार विकेट झटकने पर होगी. ऐसा करने पर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में टॉप पर आ जाएंगे.

ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया

वैसे अभी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड उनसे आगे है. कमिंस 14 मैच में 70 विकेट झटककर नंबर एक हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड 17 मैच में 69 विकेट झटक दूसरे नंबर पर हैं. वही अश्विन ने 13 मैच में 67 विकेट झटके हैं.

वैसे अश्विन ने डब्ल्यूटीसी मैच में भारत में 9 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 3 और न्यूजीलैंड में 1 मैच खेले हैं और उन्होंने भारत में अधिकांश विकेट झटके है. उन्होंने घर पर 52 और विदेशों में 15 विकेट झटके है. यानि ऑस्ट्रेलिया में 12 और न्यूजीलैंड में तीन विकेट लिए.

डब्ल्यूटीसी में उन्होंने 52 में से 32 विकेट इस वर्ष में चार टेस्ट मैचों में लिए हैं और चार पारियों में 181 रन बनाये और इंग्लैंड के खिलाफ मैन-ऑफ-द-सीरीज़ रहे.

वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले टॉप पांच गेंदबाजों में तेज कीवी गेंदबाज टीम साउथी भी हैं. हालांकि, वो नंबर एक से काफी दूर है.

उन्होंने 10 मुकाबलों में 51 विकेट झटके है और उनके सामने 20 विकेट झटकने की चुनौती होगी. वही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने 56 विकेट झटके है.

हालांकि, इंग्लैंड में गेंदबाजी करना भारत की तुलना में बहुत ज्यादा अंतर होगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून से होगा. अभी भारतीय मुंबई में आइसोलेशन में है और टीम दो जून को इंग्लैंड निकलेगी. टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलने वाली है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button