स्पोर्ट्स

फाइनल में मैरी कोम व साक्षी ने बनायीं जगह लेकिन इनका सफ़र खत्म

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में खेली जा रही है 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में छह बार की विश्व विजेता भारत की एमसी मैरी कोम और साक्षी ने जगह बनायीं है.

मोनिका, जैस्मीन औऱ सिमरनजीत कौर बाथ को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट में भारत ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 13 कांस्य और दो रजत पक्के कर लिए.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई टाप सीड मैरी कोम ने 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुटसैखान अल्टानसेतसेग को 4-1 से मात दी. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकीं मैरी कोम अपने लिए रजत पदक पक्का किया है.

फाइनल में मैरी कोम का मैच कजाकिस्तान की नज्म जैबे से होगा. जैबे ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की नदीका पुष्पकुमारा को अपने मुक्कों से पहले ही राउंड में धराशायी किया. मैरी कोम का एशियाई चैंपियनशिप में ये सातवां पदक है.

2008 में गुवाहाटी में रजत पदक जीतने के अलावा मैरी कोम ने 2003, 2005, 2010, 2012 और 2017 में इस टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल अपने नाम किया है. 54 किग्रा के सेमीफाइनल में साक्षी का मैच कजाकिस्तान की टाप सीड दिना झोलामान से हुआ.

दो बार युवा विश्व चैंपियनशिप में पदक अपने नाम कर चुकीं साक्षी ने अपने मुक्कों का जलवा दिखाते हुए झोलामान को चौंकाया और 3-2 से मात देते हुए अपने लिए रजत पदक सुरक्षित कर लिया. इस तरह फाइनल में पहुंचने वाली वो मैरी कोम के बाद दूसरी महिला मुक्केबाज बनीं.

फाइनल में साक्षी का मैच उजबेकिस्तान की सिरोता शोहदारोवा से होगा. सिरोता ने दूसरे सेमीफाइनल में मंगोलिया की इरदेनेदलाई मिचिदमा को मात दी.

57 किग्रा के सेमीफाइनल में भारत की जैस्मीन का मैच कजाकिस्तान की ब्लादिस्लावा कुकता से हुआ. जैस्मीन इस मैच में नहीं टिक सकीं और 0-5 से हारते हुए कांस्य से संतोष करने पर मजबूर हुईं.

लाइटवेट कटेगरी के सेमीफाइनल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीएफाई हो चुकी भारत की सिमरनजीत कौर बाथ का मैच कजाकिस्तान की रिम्मा वोलोसेन्को से हुआ. बैंकाक में रजत पदक अपने नाम कर चुकीं सिमरनजीत इस बार फाइनल तक का सफर नहीं तय कर सकीं और ये मैच 0-5 से हार गयी.

फाइनल में वोलोसेन्को का मैच इंडोनेशिया की हुसवातुन हासाना से होगा, जिन्होने टाप सीड ताजिकिस्तान की शोइरा जुल्केनारोवा को चौंकाया. इससे पहले, 48 किग्रा वर्ग में भारत की मोनिका को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

मोनिका को दूसरी सीड कजाकिस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा ने 5-0 से मात दी. मोनिका को कांस्य से संतोष करना पड़ा. फाइनल में बाल्कीबेकोवा का मैच उजबेकिस्तान की गुलासाल सुल्तोनालिएवा से होगा. गुलासाल ने पहले सेमीफाइनल में टाप सीड फिलपींस की जोसी गाबुको को 4-2 से मात दी.

अमित पंघल सहित ये चार शुक्रवार को खेलेंगे सेमीफाइनल

वही गत चैंपियन अमित पंघल (52 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) के रूप में पांच पुरुष मुक्केबाज शुक्रवार को अंतिम-4 चरण में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़े : अमित के बाद विकास व वरिंदर भी सेमीफाइनल में, भारत के 15 पदक पक्के

एशियाई चैंपियनशिप में लगातार पांचवां पदक हासिल करने वाले शिव थापा ताजिकिस्तान के शीर्ष वरीयता प्राप्त बखोदुर उसमोनोव से भिड़ेंगे. पंघल का सामना कजाख मुक्केबाज साकेन बिबोसिनोव से होगा.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से हो रहे इस मेजबानी में एक रजत समेत कुल 15 पदक सुरक्षित करने के साथ भारतीय दल ने अभी तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button