उ.प्र. संयुक्त कृषि व प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ी
बांदा : उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2021 (यूपीकैटेट-2021) जो 16 व 17 जून 2021 को निर्धारित थी को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित कर दी गयी है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर करायी जानी थी। अब यह परीक्षा उस तिथि पर न होकर अगली तिथि पर करायी जायेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलसचिव प्रोफेसर जीएस पंवार ने बताया कि इस वर्ष यह प्रवेश परीक्षा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा करायी जा रही है। एक बैठक में कुलपति डा. आर.के. मित्तल, कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों के निर्धारण बाद सूचित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर एवं आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में स्नातक, परास्नातक एवं पी-एचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।
आवेदक अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के स्थगन एवं पुनः निर्धारित तिथियों के विषय में उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस या ईमेल के द्वारा सूचित कया जायेगा तथा इसकी सूचना बेबसाइट www.upcatetadmissions.org या www.svbpmeerut.ac.in पर भी उपलब्ध होगी।