अमित पंघाल व शिव थापा एशियाई मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में जारी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गत विजेता अमित पंघाल (52 किलो) और शिवा थापा (64 किलो) ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायीं.
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेकजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को 5-0 से हराया. दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज ने शानदार हमलों और जवाबी हमलों का प्रदर्शन किया.
थापा ने शीर्ष वरीय गत विजेता ताजिकिस्तान के बखदूर उस्मोनोव को 4-0 से हराया. पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने आये वरिंदर सिंह (60 किलो) को कांस्य पदक ही मिला. उन्हें ईरान के डेनियल शाहबख्श ने 2-3 से हराया.
एमसी मैरीकॉम सहित भारत की चार महिला मुक्केबाज भी फाइनल में
भारत की चार महिला मुक्केबाज भी फाइनल में जगह बनायीं जिनमें छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरीकॉम (51 किलो), लालबुआतसैही (64 किलो) पूजा रानी (75 किलो) और अनुपमा (प्लस 81 किलो) भी है.
पूजा को वाकओवर मिला जब उनके प्रतिद्वंद्वी ने नाम वापस लिया. दो बार की वर्ल्ड युवा विजेता साक्षी चौधरी (54 किलो) को कजाखस्तान की दीना जोलामन ने मात दी लेकिन प्रतिद्वंद्वी की अपोल के बाद रिव्यु में जोलामन को विजयी घोषित किया गया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos