24 घंटे में 2 लाख, 84 हजार, 601 मरीज हुए स्वस्थ
नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख,73 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3617 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 2 लाख, 84 हजार,601 मरीज स्वस्थ हुए है। शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 2 करोड़.77 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, इस बीमारी से 3 लाख,22 हजार,512 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 22 लाख,28 हजार,724 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़,51 लाख,78 हजार,011 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राहतभरी खबर ये भी है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है । रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 28 मई को 20 लाख,80 हजार ,048 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 34 करोड़,11 लाख ,19 हजार ,909 टेस्ट किए जा चुके हैं।