स्पोर्ट्स

दिल्ली कोर्ट ने चार दिन के लिए बढ़ा दी सुशील कुमार की पुलिस रिमांड

स्पोर्ट्स डेस्क : 23 साल के पहलवान सागर की हत्या मामले में पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड दिल्ली कोर्ट ने बढ़ा दी है. कोर्ट ने सुशील कुमार की पुलिस रिमांड को 4 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया. इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को अरेस्ट किया था.

ऐसे में देखा जाये तो सागर हत्या मामले में पहलवान सुशील कुमार सहित नौ लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. बताते चले कि सागर व उसके साथियों ने फ्लैट खाली नहीं कर रहे थे.

इसके चलते सुशील कुमार नाराज थे और एक दिन मामला अधिक बढ़ गया और सागर समेत चारों युवकों को साथ लेकर छत्रसाल स्टेडियम ले जाकर इतना पीटा कि उसमें सागर का निधन हो गया.

पुलिस के अनुसार, घटना रात में 1.15 से 1.30 के बीच स्टेडियम के पार्किंग एरिया में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां तो वहां 5 गाड़ियां खड़ी मिलीं. इसमें सागर धनखड़ (23), सोनू महाल (37) और अमित कुमार (27) और दो अन्य पहलवान घायल हुए.

इलाज के दौरान सागर का निधन हो गया. सागर पूर्व जूनियर नेशनल विजेता व दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का बेटा था. सोनू महाल गैंगस्टर काला जथेडी का सहयोगी है. वो पहले एक लूट और हत्या मामले में अरेस्ट हुआ था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button