राज्यस्पोर्ट्स

यूएई में आईपीएल : कोरोना वैक्सीन लगवा चुके दर्शकों को मिल सकती है में एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स के मिलने के बाद इस वर्ष भी आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी यूएई में होगी और खबरों के अनुसार इस लीग में दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी दी जा सकती है.

इस बारे में यूएई सरकार के नियमों के हिसाब से स्पोर्टिंग इवेंट्स में उन दर्शकों को ही मैच का लुत्फ उठाने की मंजूरी होगी, जो कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.

आईपीएल 2021 के बचे मुकाबलों की तैयारी के लिए बीसीसीआई अधिकारियों की टीम दुबई पहुंच चुकी हैं. बीसीसीआई ने शनिवार को एसजीएम में बोला था कि आईपीएल के बचे 31 मैच सितंबर-अक्टूबर के बीच में यूएई में होंगे.

क्रिकबज की खबर के अनुसार, यूएई सरकार के नियमों के हिसाब से मैदान में 50 फीसदी दर्शकों को आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के लिए मंजूरी दी जा सकती है.

इसके लिए शर्त ये है कि उन्हीं फैन्स को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी जो कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. यूएई में अधिकतर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है. हालांकि तब दिक्कत हो सकती है जब लोकल सरकार इवेंट के लिए अगर कोई विशेष नियम बना दे.

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को लिए आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों के आयोजन करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा, क्योंकि वो पिछले वर्ष भी इस लीग को करवा चुके हैं.

हालांकि, अगर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को भी यूएई में शिफ्ट करना का फैसला करता है तो बोर्ड के लिए आईपीएल और विश्व कप को मैनेज करना कठिन हो सकता है. मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बैठक में टूर्नामेंट के वेन्यू पर चर्चा होगी.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button