स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन में अब अधिक टाइम नहीं बचा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में होने वाले इस फाइनल में टीम इंडिया की जीत का जिम्मा काफी हद तक गेंदबाजों के ऊपर है.
वैसे एजिस बाउल के मैदान पर स्पिन गेंदबाज कारगर होते हैं तो ऐसे में फास्ट बॉलरों के साथ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर भी जिम्मेदारी होगी.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 67 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 32 विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिचों पर भी अश्विन कारगर थे और उन्हें तीन मुकाबलों में 12 विकेट की सफलता मिली थी.
ईशांत शर्मा
चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा डब्ल्यूटीसी में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में दूसरे नंबर पर है. ईशांत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 36 विकेट झटके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में वो पेस अटैक की अगुवाई करेंगे. ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए चार मुकाबलों में कुल 6 विकेट झटके थे.
मोहम्मद शमी
पिछले कुछ वर्षों में मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कमाल दिखाया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो ईशांत के बराबर 36 विकेट झटके हैं. उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेलना लगभग तय है. वो अपनी पेस और लाइन लेंथ से वो न्यूजीलैंड के कीवी बल्लेबाजों को तंग करने का माद्दा रखते हैं. शमी इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज चोटिल होने की वजह से बाहर रहे थे.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय गेंदबाजी के संकटमोचक बोले जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक खेले सिर्फ 9 मैच में 34 विकेट लिए है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने से पहले बुमराह ने तीन मुकाबलों में 11 विकेट झटके थे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तेज गेंदबाज ने 2 मुकाबलों में 4 विकेट झटके थे. उन्हें इंग्लैंड की कंडिशंस रास आ सकती हैं.
उमेश यादव
उमेश यादव अपनी लाइन लेंथ से हमेशा भटकते हुए ही नजर आते हैं. इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 7 मुकाबलों में 29 विकेट झटक चुके हैं. उमेश ने सफेद जर्सी में अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेला था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच में उमेश के प्लेइंग इलेवन में खेलने के काफी कम चांस हैं. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनको अपना दमखम दिखाने का अवसर मिल सकता है.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos