स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के कहर से पूरी दुनिया परेशान है. इस वायरस के चलते कई खेल आयोजन या तो रद्द हो रहे है या पोस्टपोन हो रहे है. इसी बीच कोपा अमेरिका की मेजबानी में सिर्फ दो सप्ताह का टाइम है लेकिन दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था कॉनमेबोल ने अर्जेंटीना की मेजबानी कैंसिल कर दी है क्योंकि यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है.
इसके चलते टूर्नामेंट के पास कोई मेजबान नहीं है. कॉनमेबोल ने ये ऐलान रविवार रात को किया जिससे दक्षिण अमेरिका के इस टॉप फुटबॉल टूर्नामेंट पर अब संकट हैं. वैसे इसकी मेजबानी इस वर्ष 13 जून से 10 जुलाई के बीच होनी है.
कॉनमेबोल ने ट्विटर पर इस नए घटनाक्रम का ऐलान किया और बाद में एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि कर दी. कोरोना की वजह से ये टूर्नामेंट पिछले वर्ष भी पोस्टपोन हुआ था.
अर्जेंटीना और कोलंबिया को कोपा अमेरिका की संयुक्त मेजबानी सौंपी गयी थी लेकिन कोलंबिया राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से पहले ही संयुक्त मेजबानी से हटा दिया गया था. उसके बाद अर्जेंटीना ने अकेले मेजबानी करने की पेशकश की थी, लेकिन अब उससे भी मेजबानी हटा ली गयी थी.
कॉनमेबोल ने किसी देश का नाम लिए बिना बोला कि कुछ अन्य देशों ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी में दिलचस्पी दिखायी है और वो उसका आकलन कर रहा है और नए मेजबान का जल्द ऐलान होगा.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos