राज्यस्पोर्ट्स

अफगानिस्तान वनडे व टेस्ट के नये कप्तान होंगे हशमतुल्लाह शाहिदी

स्पोर्ट्स डेस्क : असगर अफगान को वनडे व टेस्ट कप्तान से हटाकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हशमतुल्लाह शाहिदी को टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान बनाया है. हालांकि, बोर्ड ने टी-20 कप्तान का नाम नहीं बताया है.

अफगानिस्तान के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक शाहिदी इंटरनेशनल क्रिकेट में कई दमदार पारियां खेल चुके हैं. फिलहाल टीम में रहमत शाह वनडे व टेस्ट में उपकप्तान होंगे, वही टी-20 में उपकप्तान राशिद खान ही रहेंगे.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक जारी बयान में बोला कि, असगर अफगान को कप्तानी से हटाने का फैसला एसीबी की जांच कमिटी की एक छानबीन के आधार पर हुआ है जिसके अनुसार कप्तान के तौर पर अफगान के कुछ फैसलों की वजह से मार्च में अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिली थी. ये पहला मौका नहीं है जब अफगानिस्तान के कप्तान में बदलाव हुआ है.

वैसे हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान की ओर से 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 58.83 के बेहतरीन औसत से 353 रन बनाये है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू वर्ष 2013 में किया था.

वो क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में अफगानिस्तान की ओर से डबल सेंचुरी मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. शाहिदी ने अफगानिस्तान के लिए अभी तक 41 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.97 के एवरेज से 1154 रन मारे हैं.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button