मनोरंजन
अभिनेत्री विद्या बालन ने जारी किया ‘शेरनी’ का टीजर

मुम्बई : सोशल मीडिया अकाउंट पर जानी—मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘शेरनी’ का टीजर जारी किया। अभिनेत्री ने फिल्म की पहली क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, “एक बाघिन हमेशा रास्ता जानती है। शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं? यह आधिकारिक टीजर है। 2 जून को ट्रेलर आउट होगा।”
Sherni - Official Teaser | Vidya Balan, Vijay Raaz, Neeraj Kabi | Amazon Prime Video
विद्या बालन का वॉयस ओवर टीजर में कहता है कि फिल्म में एक वन अधिकारी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अपनी टीम के साथ जंगल में कुछ खोजती नजर आ रही है। “जंगल कितना भी घना क्यूं न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है। शेरनी का निर्देशन ‘न्यूटन’ के निर्देशक अमित मसुरकर ने किया है और इसमें नीरज काबी, विजय राज, शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, बृजेंद्र कला और इला अरुण भी सहायक भूमिकाओं में हैं।