राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में नजर आये कोरोना के लक्षण

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी कोरोना के शिकार हो सकते है.

कुछ दिन पूर्व अपने पापा को खोने वाले भुवनेश्वर में इस वायरस के लक्षण दिखे है. उन्होंने और उनकी वाइफ नूपुर ने अपने सैंपल टेस्ट के लिए दिया हैं और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

दोनों इस टाइम मेरठ में अपने घर में आइसोलेशन में है. भुवनेश्वर को श्रीलंका दौरे के लिए चुना जाना लगभग तय है और उनका नाम कप्तान के तौर पर भी लिया जा रहा है.

कुछ दिन पूर्व भुवी की मम्मी भी इस वायरस की चपेट में आने के बाद जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी. उनकी तबीयत में अब सुधार हुआ है. ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उनपर लगातार रखी जा रही है.

भुवनेश्वर कुमार का नाम उन प्रमुख प्लेयर्स में है जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम में नहीं शामिल किया गया.

टीम इंडिया महिला टीम के साथ 2 जून को तीन महीने से भी अधिक लंबे इंग्लैंड दौरे के लिए निकलेगी. टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. इसके बाद टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

उनको टीम में न लिए जाने पर कई दिग्गज प्लेयर्स ने बीसीसीआई पर सवाल खड़े किए. भुवनेश्वर आईपीएल में केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ मुकाबलों में कप्तानी भी कर चुके हैं. भुवनेश्वर को अभी तक अपने इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर क्रिकेट करियर में 164 विकेट मिले है.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button