राज्यस्पोर्ट्स

टी-20 रैंकिंग : टॉप बल्लेबाज बनी शेफाली वर्मा, जानें अन्य प्लेयर्स की रैंकिंग

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी-20 महिला रैंकिंग में कैथरीन ब्रायस टॉप-10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली महिला क्रिकेटर है. वही टॉप बल्लेबाज भारत की युवा शेफाली वर्मा बनी हैं, शेफाली 776 रेटिंग अंक के बाद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) और मेग लैनिंग (709) हैं.

भारत की टी20 उप-कप्तान स्मृति मंधाना चौथे और जेमिमा रोड्रिग्स नौवें पायदान के साथ टॉप-10 में तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं. इस रैंकिंग में शामिल हुई स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन आयरलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम की टॉप स्कोरर रहीं. लेकिन स्कॉटलैंड ये सीरीज 1-3 से हार गया.

गेंदबाजों में टॉप-10 में दो भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा छठे और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सातवें पायदान पर हैं. दीप्ति के 705 अंक वही राधा के 702 रेटिंग अंक हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर हैं.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button