स्पोर्ट्स डेस्क : 23 साल के पहलवान सागर की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक चैंपियन अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार पर शिकंजा बढ़ा दिया है. इस बारे में रिपोर्ट के अनुसार सुशील कुमार का आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड हो गया है और लाइसेंस विभाग ने इसे कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गत शनिवार को सुशील कुमार व साथी अजय बक्करवाला की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ाई थी. इस मामले में अभी तक सुशील कुमार सहित कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
हत्या के केस में मुख्य संदिग्ध 38 साल के पहलवान सुशील कुमार व उसके सहयोगी अजय बक्करवाला को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने 23 मई को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया था.
Arms License of wrestler Sushil Kumar has been suspended after he was arrested in connection with the murder of 23-year-old Sagar Rana at Chhatrasal Stadium. The cancellation process has started by the License Department: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 1, 2021
दोनों आरोपी चार मई को घटना के बाद से फरार चल रहे थे. पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम और अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़े : दिल्ली कोर्ट ने चार दिन के लिए बढ़ा दी सुशील कुमार की पुलिस रिमांड
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात दिल्ली के मॉडल टॉउन थाने के इलाके में पहलवान सुशील व उसके साथियों ने कथित तौर पर एक फ्लैट से सागर राणा व उसके दोस्तों का अपहरण किया था और छत्रसाल स्टेडियम में ले जाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी.
ये भी पढ़े : पहलवान सागर की हत्या मामले में ओलंपियन सुशील कुमार गिरफ्तार
इसमें सागर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान सागर का निधन हो गया था. सुशील पुलिस हिरासत में हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद से संबंधित मामले की जांच कर रही है. वही सुशील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 18 मई को रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी वो खारिज हो गयी थी.
ये भी पढ़े : पहलवान सुशील कुमार की जमानत अर्जी खारिज, फरार है पहलवान
इस मामले में मिले एक सीसीटीवी फुटेज में सुशील 20-25 पहलवानों और असौदा गिरोह के बदमाशों के साथ सागर व दो अन्य को पीटता दिख रहा है.
वीडियो में सभी लोग सागर को लात-घूंसों, डंडों, बैट व हॉकी से मारते दिख रहे हैं. फुटेज में सुशील सागर व दो अन्य पीड़ितों पर हॉकी चलाता भी दिखा है. सभी पहलवान और बदमाश स्टेडियम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं.
बताते चले कि सुशील ने राष्ट्रमंडल खेल 2010, 2014 और 2018 में लगातार तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. वो भारत के लिए दो ओलंपिक पदक अपने नाम करने वाले एकमात्र प्लेयर हैं.
सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और 2012 के लंदन ओलंपिक में सिलवर मेडल अपने नाम किया था. वो 2010 में विश्व विजेता भी रहे हैं.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos