स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में दुनिया के पूर्व नंबर वन प्लेयर रोजर फेडरर ने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 16 महीने बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की. फेडरर ने सर्व, फोरहैंड, बैकहैंड, वॉली और ड्रॉप शॉट के शानदार मिश्रण की बदौलत क्वालीफायर डेनिस इस्तोमिन को 6-2, 6-4, 6-3 से मात दी.
सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन के इतिहास के पहले पूर्व निर्धारित रात्रि सीजन में जीत हासिल की. दुनिया की इस पूर्व नंबर एक प्लेयर ने दो सेट प्वॉइंट बचाने के बाद इरिना केमेलिया बेगु को दूधिया रोशनी में हुए पहले दौर के मैच में 7-6, 6-2 से मात दी.
फेडरर शुरुआत से ही फॉर्म में दिखे और उन्हें दाएं घुटने ने परेशान भी नहीं किया, जिसका पिछले वर्ष उन्हें दो बार ऑपरेशन कराना पड़ा. फेडरर ने 20 सहज गलतियां की जबकि 48 विनर लगाये. इस्तोमिन के खिलाफ फेडरर की आठ मुकाबलों में ये आठवीं जीत है.
इस मैच के लिए एक हजार दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी दी थी. आठ अगस्त को 40 वर्ष के होने वाले फेडरर 30 जनवरी 2020 से किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में नहीं खेले. तब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविक के खिलाफ हार मिली थी. फेडरर 2015 से केवल दूसरी बार फ्रेंच ओपन में भाग ले रहे हैं.
फेडरर पिछले वर्ष घुटने की समस्या की वजह से नहीं खेले. वो पीठ में तकलीफ की वजह से 2016 में इस टूर्नामेंट से हट गये वही अगले दो वर्ष भी ग्रास कोर्ट के सत्र की तैयारी के लिए उन्होंने क्ले कोर्ट सत्र में भाग नहीं लिया. फेडरर अगले दौर में 2014 के फ्रेंच ओपन विजेता मारिन सिलिच से भिड़ेंगे.
महिला सिंगल्स में 2019 अमेरिकी ओपन विजेता बियांका आंद्रेस्क्यू को स्लोवेनिया की 85वें नंबर की तमारा जिडेंसेक के खिलाफ 6-7, 7-6, 9-7 से हारी. गत महिला एकल विजेता इगा स्वियाटेक ने टेनिस सर्किट पर अपनी अच्छी मित्र काजा युवान को 6-0, 7-5 से मात दी. रूस के दूसरे वरीय डेनिल मेदवेदेव ने एलेक्सांद्र बुबलिक को 6-3, 6-3, 7-5 से मात दी.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos