उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

सीबीएसई परीक्षा रद्द होने से छात्रों को मानसिक तनाव से राहत, अभिभावकों में भी हर्ष

नोएडा : छात्र व अभिभावक इंटरनेट मीडिया से लेकर न्यायालय तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को सरकार ने सुन लिया। इसके बाद मंगलवार को राहत मिल गई है। वह इस फैसले से अब काफी खुश हैं। गौरतलब है कि परीक्षा की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण अभिभावक व छात्र मानसिक तनाव झेल रहे थे, जिससे राहत पाने के लिए हर माध्यम से अपनी बात को सरकार के समक्ष रखने का प्रयास कर रहे थे।

वहीं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सार्थक कदम उठाया है जिसका हम स्वागत करते हैं। अब छात्रों और अभिभावकों को मानसिक तनाव से राहत मिलेगी। एसोसिएशन के माध्यम से हम परीक्षा रद करने की मांग कर रहे थे, हमें खुशी है कि सरकार ने छात्रों की परेशानी को समझकर निर्णय लिया।

गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक मनोज कटारिया ने कहा कि सरकार ने सही कदम उठाया है, क्योंकि जब जान है तो जहान है। होशियार छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में बाजी मार लेंगे और खुद को साबित भी कर लेंगे। हालांकि सामान्य छात्रों के लिए कुछ परेशानी हो सकता है लेकिन यह उनपर भी निर्भर करता है कि मूल्यांकन प्रक्रिया क्या रहेगी।

Related Articles

Back to top button