फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

Corona Update: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 15169 कोरोना केस की पुष्टि, 29270 मरीज संक्रमण से उबरे

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. शाम के करीब सात बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,169 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इतने ही समय में 29,270 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 285 मरीजों की जान गई है.

महाराष्ट्र में अब तक 57,76,184 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 96,751 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 54,60,589 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. केवल मुंबई की बात करें तो 24 घंटे में 923 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 31 मरीजों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से बुधवार को ”कोरोना मुक्त गांव” प्रतियोगिता की घोषणा की. इस प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक राजस्व मंडल में कोविड-19 से निपटने के लिए अच्छे काम करने वाली तीन गांव पंचायतों को इनाम दिए जाएंगे.

मंत्री ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तहत 50 लाख रुपये दिए जाएंगे, दूसरे विजेता को 25 लाख और तीसरे विजेता को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में छह राजस्व मंडल है इसलिए कुल 18 पुरस्कार होंगे. इनाम की कुल राशि 5.4 करोड़ रुपये हैं.

Related Articles

Back to top button