ज्ञान भंडार

जब प्लेन के ठीक बगल में ‘जेटमैन’ ने भरी उड़ान, दिल थाम के देखते रह गए लोग, देखिए वीडियो

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- 94865-planeनई दिल्ली: दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर से जब जेटमैन ने अपने जेट शक्तियुक्त मशीनी पंख पसार कर उड़ान भरी तो लोग देखते रह गए। जेटमैन ने दुबई के आकाश में अभूतपूर्व नजारा दिखाया। एमीरेट्स A380 के साथ उड़ते जेटमैन का बहुत खूबी से कोरियोग्राफ किया गया। हवाई शो पाम जुमायरा और दुबई की स्काईलाइन पर देखा गया। यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को पहले आठ दिनों में ही 1.15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 VIDEO देखने के लिए CLIKC करें

Emirates: #HelloJetman

 

Related Articles

Back to top button