स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में लगातार प्लेयर व स्टाफ मेंबर कोरोना की चपेट में आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई थी. इस बारे में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विवादित बयान दिया है.
डेविड वॉर्नर ने बोला कि आईपीएल के दौरान भारत में लोगों को ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करते देखना भयानक व परेशान करने वाला था. मेरे ख्याल से घर में सभी ने टीवी पर ऑक्सीजन के हालात देखे और लोग अपने परिवार के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लाइन में लगे थे.
वॉर्नर ने बोला कि, भारत में हालात भयानक थे और मेरे ख्याल से आईपीएल को पोस्टपोन करना सही था क्योंकि. बबल में जाना चुनौतीपूर्ण होता है. हमें पता है कि भारत में सभी क्रिकेट से प्यार करते हैं. वार्नर ने बोला कि ये चुनौतीपूर्ण था और हम भारत से जल्द से जल्द जाना चाहते थे.
वैसे आईपीएल में कोरोना के मामले निकलने के बाद चार मई को टूर्नामेंट को पोस्टपोन किया गया था. वैसे इस बार वॉर्नर को लीग के बीच में ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पद से हटाया गया था और उनकी जगह केन विलियम्सन कप्तान बने थे.
बताते चले कि आईपीएल 2021 को 4 मई को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पोस्टपोन किया गया था क्योंकि टीमों के बायो-बबल में प्लेयर व स्टॉफ मेंबर लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे थे. आईपीएल का बचा हुआ सत्र यूएई में होगा.