स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में 857 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है. वही रैंकिंग में श्रीलंकाई कप्तान कुसल परेरा व स्टार गेंदबाज दुश्मांता चमीरा को फायदा हुआ है. चमीरा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से 27 स्थान के फायदे से 533 रेटिंग के साथ 33वें स्थान पर आ गये हैं.
परेरा 13 स्थान के फायदे से 566 रेटिंग के साथ 42वें स्थान पर हैं. वैसे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (865 रेटिंग) हैं. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा (825 रेटिंग) पर हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं.
दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः बांग्लादेश के मेहदी हसन मिर्जा (713 रेटिंग) व अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (708) हैं. वहीं, अगर भारतीय गेंदबाजों की बात की जाये तो जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं.
Top performers from the recently concluded series between Bangladesh and Sri Lanka make significant gains in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings weekly update 📈
— ICC (@ICC) June 2, 2021
बताते चले कि श्रीलंकाई कप्तान कुसल परेरा व स्टार गेंदबाज दुश्मांता चमीरा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कुसल परेरा ने कप्तानी पारी खेलते हुए वनडे करियर का छठा शतक मारा था. चमीरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 रन देते हुए पांच विकेट झटके थे.