
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम साउथैम्पटन में है. विराट कोहली की नेतृत्व में टीम इंडिया 10 दिन आइसोलेशन में रहेगी. भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.
टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा और जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है. रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की जिसमें वो ऋषभ पंत के साथ खड़े है. बुमराह द्वारा साझा की गयी तस्वीर में वो मैदान के पास खड़े हुए नजर आ रहे है.
We are in Southampton @RishabhPant17 😊 pic.twitter.com/9qebdWFFPO
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 3, 2021
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हमारा रूम बालकनी से. आपके विचार?’ टीम इंडिया 10 दिन तक आइसोलेशन में है जिसमें से टीम को तीन दिनों तक होटल के अंदर कड़े आइसोलेशन में रहना है और उसके बाद प्लेयर्स को प्रैक्टिस करने की मंजूरी होगी.
Hello Southampton! 🏏 pic.twitter.com/qSATFLZ3b0
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) June 3, 2021
विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनायीं थी. वैसे एजिस बाउल का मैदान आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का मददगार होता है.
That’s our view from the room balcony..Your thoughts? 💭 @BCCI pic.twitter.com/0OB0kpwnOY
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) June 3, 2021
ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के ऊपर फाइनल में बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं, बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, विराट कोहली के ऊपर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.