फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कोरोना संक्रमण से मई माह में एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइन के 17 पायलटों की मौत

नई दिल्ली: विगत मई माह में कोरोना संक्रमण से एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइन के कुल 17 पायलटों की मौत हो गई। विमानन क्षेत्र के सूत्रों के अनुसार, इंडिगो के 10 और विस्तारा के दो पायलटों की मौत हुई है। एयर इंडिया के अनुसार, उसके पांच वरिष्ठ पायलटों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें कैप्टन हर्ष तिवारी, कैप्टन जीपीएस गिल, कैप्टन प्रसाद कर्माकर, कैप्टन संदीप राणा और कैप्टन अमितेश प्रसाद शामिल हैं।

इंडिगो ने कहा कि कुल 35 हजार पात्र कर्मचारियों में से लगभग 20 हजार कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। पायलटों की मौत पर उसने कुछ नहीं कहा। महामारी की पहली लहर में इंडिगो के कुछ पायलट ही संक्रमित हुए थे, जबकि दूसरी लहर में लगभग 450 पायलट बीमार पड़े।
विस्तारा और एयर एशिया इंडिया जैसी निजी विमानन कंपनियां क्रमश: अब तक अपने 99 और 96 फीसद पात्र कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगा चुकी हैं। इस बीच, एयर इंडिया ने टीकों की अनुपलब्धता के कारण देरी के बाद 15 मई से अपने कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button