राज्यस्पोर्ट्स

अफगानिस्तान टी20 टीम की कप्तानी से राशिद खान ने क्यों किया इनकार

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर बदलाव हुए है. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम स्पिनर राशिद खान ने नेशनल टी20 टीम का कप्तान बनने से मना कर दिया.

राशिद के अनुसार उन्हें लगता है कि अगर वो कप्तानी संभालेंगे, तो इससे उनके खेल पर असर हो सकता है. राशिद ने बोला कि टीम के लिए प्रदर्शन उनके लिए अधिक मायने रखता है.

ये भी पढ़े : अफगानिस्तान वनडे व टेस्ट के नये कप्तान होंगे हशमतुल्लाह शाहिदी

अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह टेस्ट और वनडे में हमशमातुल्लाह शाहिदी को कप्तान बनाया था लेकिन टी20 टीम के कप्तान के नाम का अभी ऐलान नहीं किया है.

राशिद ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बोला कि मैं एक प्लेयर के रूप में शानदार प्रदर्शन करता हूं. मैं उप-कप्तान की भूमिका में ठीक हूं और जरूरत पड़ने पर कप्तान की मदद करता हूं. उन्होंने बोला कि, मैं एक प्लेयर के रूप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और एक प्लेयर के रूप में मेरा प्रदर्शन टीम के लिए ज्यादा मायने रखता है.

वैसे टी20 विश्वकप पास में है तब राशिद बोले कि बेहतर यही होगा कि वह उस पर ध्यान लगाएं, जिसमें वो अपना बेस्ट दे सकते हैं. उन्होंने बोला कि अभी विश्व कप महत्वपूर्ण है जो कि कुछ महीनों बाद है. राशिद ने बोला कि, मुझे लगता है कि इससे (कप्तानी से) मेरा प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है जो कि टीम के लिए अहम है. इसलिए मैं एक प्लेयर के रूप में खुश हूं

Related Articles

Back to top button