सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबियत नियत्रंण में
लखनऊ। मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबियत स्थिर एवं नियंत्रण में है। वार्ड में उनको क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है।
मेदांता मेडिकल निदेशक ने बताया कि रामपुर जिला के सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान नौ मई को इलाज के लिए कोरोना संक्रमित होने के चलते हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे।
फेफड़ों में पोस्ट कोविद फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया था, उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। उनकी किडनी में इन्फेक्शन के वजह से उनके किडनी और अन्य पैरामीटर निर्धारित वैल्यू से उच्च पाए गए।
वार्ड में उनको क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है। क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज़ के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।