राज्यस्पोर्ट्स

विश्वकप क्वालीफायर में ब्राज़ील ने इक्वाडोर को दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ अमेरिका वर्ल्ड कप फुटबॉल क्वालीफायर में प्लेयर्स की बगावत के अंदेशे के बीच ब्राजील ने इक्वाडोर को 2-0 से मात देकर इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की.

अब ब्राजील राउंड राबिन टूर्नामेंट में 15 अंक के साथ टॉप पर है और अर्जेंटीना उससे चार अंक पीछे दूसरे पायदान पर है और उम्मीद है कि ब्राजील कतर में 2022 में खेले जाने वाले विश्वकप के लिए सीधे कोटा हासिल कर लेगा.

ये भी पढ़े : आखिर क्यों अर्जेंटीना नहीं करेगा कोपा अमेरिका का आयोजन, जानें वजह

वैसे इससे पहले मैदान से इतर विवाद में ब्राजील कोपा अमेरिका का मेजबान बना था. प्लेयर्स का बोलना है कि वो अपने देश में खेलने को तैयार नहीं है क्योंकि अभी भी कोरोना से रोज सैकड़ों ब्राजीलवासी मर रहे हैं. वही ब्राजील में अब तक 470000 मौतें हो चुकी है.

मैच के बाद कोच टिटे से भी कई सवाल पूछे गए कि क्या वे कोपा अमेरिका खेले जाने से पहले इस्तीफा देने जा रहे हैं. कोच ने माना कि इस बारे में ब्राजील फुटबॉल परिसंघ से चर्चा चल रही है और आखिरी फैसला मंगलवार तक आने की उम्मीद है.

कोपा अमेरिका कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन सामाजिक अशांति की वजह से कोलंबिया ने नाम वापस लिया. वहीं कोरोना की वजह से अर्जेंटीना ने आयोजन से मना कर दिया.

Related Articles

Back to top button