राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल के नॉकआउट मैचो में किया जा सकता है ये बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स निकलने के बाद आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन यूएई में होगा जिसकी तैयारी चल रही है और इस बीच बीसीसीआई आईपीएल 2021 के शेड्यूल में बड़े बदलाव की तैयारी में है.

इस बारे में लीग के लॉजिस्टिक पहलू पर बात करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह समेत टॉप अधिकारी दुबई में हैं.

इसमें मेजबानी स्थल से लेकर आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. बीसीसीआई यूएई सरकार और ईसीबी सरकार के साथ मीटिंग के बाद फ्रैंचाइजी यूएई पहुंचने पर फैसला कर सकती हैं.

इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के बचे 31 मैचों को 25 दिनों की विंडों मे समायोजित करने की घोषणा की जाएगी. बीसीसीआई 25 दिनों की विंडों में 8 डबल हेडर फिट करने के लिए नया शेड्यूल बना रहा है.

बीसीसीआई की आईपीएल का दूसरा चरण 17 से 19 सितंबर के बीच आयोजन की योजना है और उम्मीद है कि जून के खत्म होने से पहले आईपीएल के दूसरे चरण का ऐलान हो जाएगा. दुबई में मौजूद सूत्रों के अनुसार शेड्यूल में बदलाव दो प्राथमिक वजहों से किया जाएगा.

वैसे बायो बबल में कोरोना के मामले निकलने के बाद आईपीएल 2021 का निलंबित नहीं किया जाता तो बीसीसीआई के पास केवल 6 डबल हेडर बचे थे. हालांकि अब छोटी सी विंडो है और 8 से 10 डबल हेडर की योजना है और टी 20 विश्वकप शुरू होने से पहले सभी मैच कों पूरा करना है.

पिछले वर्ष की तरह ही आईपीएल यूएई के तीन शहरों शारजाह, अबू धाबी और दुबई में होगा. हालांकि लीग मैचों के अंतिम चरण और फाइनल समेत नॉकआउट राउंड का आयोजन सिर्फ एक स्थान पर करने की योजना है और दुबई इसके लिए पहली पसंद है. यहाँ अधिकांश फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 की तरह ही वहां अपना होटल बुक कर सकती हैं.

डबल हेडर के मैच पिछले वर्ष के टाइम के अनुसार हो सकते है. आईपीएल 2020 की तरह डबल हेडर का पहला मैच 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे होगा. बताते चले कि आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अबू धाबी में और बाकी टीमें दुबई में ठहरी थी.

Related Articles

Back to top button