स्पोर्ट्स डेस्क : मैच सट्टेबाजी के संदेह में अरेस्ट हुई की टेनिस प्लेयर याना सिजिकोवा रिहा हो गयी है. वो पिछले साल हुए फ्रेंच ओपन में मैच सट्टेबाजी के संदेह में अरेस्ट की गयी थी.
गुरुवार को सिजिकोवा पेरिस में फ्रेंच ओपन युगल मैच खेलने के बाद अरेस्ट हुई थी. अधिकारियों ने बोला कि उनसे पूछताछ हुई लेकिन कोई आरोप नहीं लगाए गए थे. वो हालांकि जांच के दायरे में हैं.
ये भी पढ़े : मैच सट्टेबाजी के संदेह में अरेस्ट हुई रूस की टेनिस प्लेयर याना सिजिकोवा
सिजिकोवा ने आरोपों का खंडन किया और उनके वकील ने बोला कि वो मानहानि का दावा ठोंकने की सोच रही हैं. अभियोजन पक्ष ने बोला कि सिजिकोवा को रिश्वत देने और सुनियोजित धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट किया गया था जो 2020 में हुए थे.
बताते चले कि कोरोना की वजह से इस वर्ष 23 मई से खेले जाने फ्रेंच ओपन की शुरुआत 30 मई से हुई थी. टूर्नामेंट से हाल ही में जापान की प्लेयर नाओमी ओसाका ने डिप्रेशन से जूझने का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपने नाम वापस लिया था जबकि पुरुष युगल के दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गये थे. वही कुछ खिलाड़ियों ने चोट के चलते नाम वापस लिया था.