स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के लिए चुनी गयी टीम पर पूर्व क्रिकेटर रहे रमीज राजा ने तंज कसते हुए बोला कि चयनकर्ता भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई अनकैप्ड प्लेयर्स को टीम में जगह देते है पर उनको एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिलता है.
पीसीबी ने शुक्रवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की टीम की घोषणा की, जिसमें पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान को टी-20 टीम में शामिल किया गया है.
इस पर अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने बोला कि, मुझे अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट के प्लेयर्स की स्लॉटिंग और सिलेक्शन समझ नहीं आ रहा है.
वजह ये है कि आप एक टीम की घोषणा करते हैं और उसमें कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह देते हैं जिसके लिए तारीफ होती है क्योंकि आपका ध्यान भविष्य पर है.
उसके बाद आप उनको खिलाते ही नहीं हैं. ये उसी तरह है जैसे एक दूल्हे को सजाकर ले जाना और उसकी बिना शादी करें वापस ले आना. उसके बाद आप अचानक पीछे छूटे प्लेयर्स की ओर देखते हैं. उनको ना केवल टीम में फिर से शामिल किया जाता है, बल्कि वह मैच भी खेलते हैं.