राज्यस्पोर्ट्स

श्रीलंकाई प्लेयर्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर क्यों नहीं करेंगे हस्ताक्षर

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और टीम के प्लेयर्स के बीच विवाद चल रहा है. वैसे सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से मना करने के बाद श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे पर संकट आ गया हैं.

टीम के खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है. प्लेयर्स ने सामूहिक बयान दिया कि उन्होंने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला किया और किसी और दौरे के लिए कॉन्ट्रैक्ट नहीं करेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट ने ऐलान किया था कि 24 प्रमुख प्लेयर्स को चार केटेगरी के तहत कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश हुई थी और उन्हें इस पर 3 जून तक हस्ताक्षर करना था. इसमें सालाना रिटेनरशिप के तौर पर प्लेयर्स को 70,000 से 100,000 डॉलर के बीच का करार था.

प्लेयर्स ने ये भी स्पष्ट किया है कि वो किसी भी समय देश के लिए खेलने से इनकार नहीं करेंगे, भले ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किया हो और एसएलसी उन्हें उनके वेतन का भुगतान न करे. सीनियर प्लेयर इस बात से भी खुश नहीं थे कि एसएलसी ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की राशि का सार्वजनिक खुलासा कर दिया.

टीम के स्टार बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा सबसे ज्यादा भुगतान वाले 100,000 डॉलर की श्रेणी में थे. पिछले महीने विवाद और बातचीत के बाद प्लेयर्स ने बोला था कि उनकी प्रस्तावित पारिश्रमिक ‘फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन (एफआईसीए) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अन्य देशों के प्लेयर्स को किए जाने वाले भुगतान की तुलना में तीन गुना कम है.

श्रीलंका को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां टीम को 18 जून से चार जुलाई के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

Related Articles

Back to top button