राज्यस्पोर्ट्स

इस वजह से फ्रेंच ओपन से रोजर फेडरर ने लिया नाम वापस

स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन 2021 के अपने तीसरे राउंड के मैच के बाद पूर्व नंबर वन टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर पर थकान हावी थी. उन्होंने संकेत दिए थे कि वो टूर्नामेंट बीच में छोड़ सकते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया 

फेडरर के टूर्नामेंट से हटने की जानकारी फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने दी. वही जारी बयान में फेडरर ने बोला कि अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने ये फैसला किया है कि मैं फ्रेच ओपन से आज ही अपना नाम वापस ले रहा हूं. एक वर्ष के रिहैब के बाद ये महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी बॉडी की सुनु और आगे टूर्नामेंट में भाग ना लूं.

साल 2020 में दो घुटने की सर्जरी करा चुके रोजर फेडरर लंबे समय बाद किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रहे है. फेडरर ने तीसरे दौर के मैच में 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर पर 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से मात दी थी और साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में शारीरिक तौर पर काफी थके दिख रहे थे.

ये भी पढ़े : नाओमी ओसाका ने क्यों फ्रेंच ओपन से वापस लिया नाम, जानें वजह

फेडरर और 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर के बीच ये मैच रात एक बजे तक चला और रात नौ बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू लागू होने के चलते दर्शकों के बिना खेला गया. फेडरर और कोपफर का मैच साढ़े तीन घंटे तक चला था.

ये भी पढ़े : फ्रेंच ओपन में कोरोना की एंट्री, दो प्लेयर निकले पॉजिटिव

इस 39 साल के टेनिस प्लेयर का सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से आमना-सामना था. फेडरर ने मैच के बाद बोला था, मुझे नहीं पता कि मैं आगे खेल पाऊंगा या नहीं.

मुझे फैसला लेना होगा कि मैं खेलना चाहता हूं या नहीं. अपने घुटने पर लगातार प्रेशर देना अधिक रिस्की नहीं है? मुझे इस पर ध्यान देना होगा कि अगली सुबह उठने पर मैं किस हालत में हूं और मेरा घुटना कैसे काम कर रहा है.

फेडरर ने कहा कि वो विंबलडन के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. विंबलडन की शुरुआत 28 जून से होगी. इससे पहले जापान की खिलाड़ी नाओमी ओसाका डिप्रेशन से जूझने का हवाला देते हुए पहले ही टूर्नामेंट से अपने नाम वापस हो चुकीं हैं. फ्रेंच ओपन में हाल ही में पुरुष युगल के दो प्लेयर भी कोरोना की चपेट में आये थे.

Related Articles

Back to top button