राज्यस्पोर्ट्स

कोरोना संक्रमित हुए गोल्फर जॉन रहम, वुड्स से बराबरी का सपना टूटा

स्पोर्ट्स डेस्क : लगातार दूसरी बार मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जॉन रहम 18वें होल तक छह शॉट की मजबूत बढ़त बनाकर टाइगर वुड्स की बराबरी करने के नजदीक थे लेकिन कोरोना की चपेट में आने की वजह से उनका सपना टूट गया. एक टाइम था जब लग रहा था कि रहम खिताब जीतकर वुड्स के रिकार्ड को बराबर कर लेंगे.

उन्हें सूचित किया गया कि कोरोना के लिए उनका परीक्षण पॉजिटिव निकला है और वो टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकते हैं. ये स्पेनिश गोल्फर कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले एक व्यक्ति के करीबी संपर्क में आया था और पीजीए टूर के मुताबिक, वो हर दिन टेस्ट की शर्त पर ही टूर्नामेंट में खेल सकते थे.

उनका हर टेस्ट निगेटिव निकला था लेकिन दूसरे दौर के बाद टेस्ट पॉजिटिव निकला. रहम तीसरे दौर के 18वें होल में खेल रहे थे तब पता चला कि उनका परीक्षण पॉजिटिव है. उन्होंने जारी बयान में बोला कि, जीवन में ऐसी चीजें होती है. ये उन पलों में से एक है जहां आपको लगे झटके पर आपकी प्रतिक्रिया एक इंसान के रूप में बताती है.

Related Articles

Back to top button