फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

Covid-19 Latest Updates Today: देश में कोरोना के एक लाख नए केस, 24 घंटे में 2427 मरीजों की गई जान, 14 लाख एक्टिव मामले

नई दिल्ली: देश में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही रिकवरी रेट लगातार तेजी से बढ़ रहा है. भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों (Positive Cases) में लगातार गिरावट आ रही है. देश में बीते 24 घंटे में एक लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 1.74 लाख कोविड मरीज रिकवर/ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1,00,636 नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जबकि 2427 कोविड मरीजों की मौत हुई है. वहीं, बीते एक दिन में 1,74,399 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से घटने के साथ अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 14 लाख है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार (07 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,00,636
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 1,74,399
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 2427
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,89,09,975
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,71,59,180
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,49,186
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 14,01,609
कुल वैक्सीनेशन – 23,27,86,482
कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अपडेट
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 13,90,916 डोज लगाई गईं. जिसके बाद भारत में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button