राज्य

तमिलनाडु में घट रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस- 434 की मौत

नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई. रविवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में संक्रमण के 20,421 नए मामले सामने आए और इस दौरान 434 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 27,005 हो गई है. तमिलनाडु में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार नए मामलों से ज्यादा बनी हुई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को 33,161 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 19.65 लाख हो गई है. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस फिलहाल 2,44,289 हैं.
कोयंबटूर से सामने आए सबसे अधिक मामले

कोरोना के सबसे अधिक मामले 2645 कोयंबटूर से सामने आए हैं. इसके बाद चेन्नई से 1644, इरोड 1694, सेलम से 1071 और तिरुपुर से 1068 नए मामले दर्ज किए गए है. चेन्नई में अब तक 7475 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 1,74,982 सैंपल्स की कोरोना जांच हुई. जिसके बाद अब तक राज्य में कुल टेस्टिंग की संख्या 2.87 करोड़ हो गई है.

चेंगलपेट, कुड्डालोर, कन्याकुमारी, नागपट्टिनम, नमक्कल, नीलगिरी, तंजावुर, तिरुचिरापल्ली में आज 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में मरने वाले 434 लोगों में से 110 को पहले से कोई बीमारी नहीं थी यानी इन लोगों ने कोरोनावायरस की जटिलताओं के चलते दम तोड़ दिया, इनमें 21 साल की एक युवती भी शामिल है. बुलेटिन में कहा गया है कि पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों में तीन लोग झारखंड, कर्नाटक और केरल से लौटे थे.

वहीं एक दिन पहले चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने ऊटी में 447.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक बार शुरू होने के बाद अस्पताल, क्षेत्र के निवासियों को सर्विस देगा. कॉलेज में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक सभागार होगा. इसके अलावा, इसमें एक इंटेंसिव केयर यूनिट, फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट और अन्य शामिल होंगे.

सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में ‘ब्लैक फंगस’ (Black Fungus) के अब तक 921 मामले सामने आ चुके हैं. इस फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार वरिष्ठ डॉक्टरों की एक ‘समिति’ का गठन करके फंगल संक्रमण से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है.

Related Articles

Back to top button