उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

रुपये लेकर नहीं क‍िया जमीन का बैनामा, चार लोगों पर मुकदमा

मुरादाबाद : जिले में जमीन के नाम पर लाखों रुपये की मोटी रकम लेकर किसान पर बैनामा न करने का आरोप प्रॉपर्टी डीलर ने लगाया है। प्रॉपर्टी डीलर के पैसे मांगने पर किसान व बेटों ने प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पाकबड़ा पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।


बीस दिन पहले हाजी अकबर दोबारा पैसे मांगने गए तो मेवाराम बेटे परम सिंह और सुनील व पत्नी रामवती ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। धमकी दी क‍ि दोबारा पैसे मांगने आया तो जान से हाथ धो बैठेगा। इस मामले की तहरीर हाजी अकबर ने एसपी सिटी को दी थी। एसपी अमित कुमार आनंद ने पाकबड़ा पुलिस को जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद पाकबड़ा पुलिस ने हाजी अकबर की तहरीर पर मेवाराम, परम सिंह, सुनील व रामवती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पाकबड़ा के मुहल्ला जुमेरात का बाजार निवासी हाजी अकबर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। हाजी अकबर ने थाना क्षेत्र के गुरैठा गांव निवासी रिशाल सिंह के बेटों मेवाराम व चंद्रपाल से 20 बीघा जमीन का सौदा किया था। इसमें चन्द्रपाल ने अपने हिस्से की 10 बीघा जमीन नाम करा दी थी। हाजी अकबर ने मेवाराम के खाते में दो लाख रुपये खाते से और 15 लाख रुपये नकद दिए। जब हाजी अकबर ने मेवाराम से जमीन का बैनामा कराने को कहा तो आज कल कहकर टरकाता रहा। उसी दौरान मेवाराम ने पॉवर ऑफ अटार्नी अपनी पत्नी रामवती के नाम कर दी। काफी दिन गुजरने के बाद हाजी अकबर अपनी रकम लेने के लिए मेवाराम के घर गए तो मेवाराम व उसके बेटे परम सिंह ने हाजी अकबर के साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। उसके बाद मारपीट पर उतारू हो गए। हाजी अकबर बमुश्किल बचकर निकल कर आए।

Related Articles

Back to top button