स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल टीम के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट के कोरोना की चपेट में आने से स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों को खासा नुकसान हुआ है.
अब बास्क्वेट को 10 दिन तक अलग-थलग रहना होगा और उनका यूरोपीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेना संदिग्ध है. स्पेन का यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना पहला मैच 14 जून को स्वीडन के खिलाफ सेविले में होगा.
बास्क्वेट के ग्रुप ई के इस मैच के अलावा 19 जून को सेविले में ही पोलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले स्पेन के दूसरे मैच से भी बाहर रहना तय है. स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने बोला कि टीम के अन्य प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट निगेटिव है महासंघ जे अनुसार टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बास्क्वेट मैड्रिड में चल रहे टीम के प्रैक्टिस शिविर से हट गये.