स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए फील्ड अंपायरों और थर्ड अंपायर, फोर्थ अंपायर का ऐलान हो गया है.
इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फील्ड अंपायर होंगे जबकि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड आईसीसी मैच रैफरी होंगे.
आईसीसी ने बयान में बोला कि आईसीसी के एलीट पैनल के मेंबर रिचर्ड कैटलब्रो टीवी अंपायर होंगे, एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल अंपायर पैनल के एलेक्स वॉर्फ फोर्थ अंपायर होंगे.
आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (अंपायर एंड रेफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने बोला कि कोरोना के बीच ये आसान टाइम नहीं है. हम भाग्यशाली हैं कि इस प्रतिष्ठित मैच में ऐसे अधिकारियों का समूह है, जिन्होंने वर्षों से अच्छा काम किया है. हम उन सभी को शुभकामनाएं देते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम साउथम्पटन में प्रैक्टिस में लगी हुई है. न्यूजीलैंड की टीम इस टाइम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था और दूसरा टेस्ट 10 जून से होगा.